Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार

पटना : मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक वर्तमान में जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार आतंकी हाफिज सईद को 2008 के टेरर फंडिंग के मामले में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने लाहौर से गुजरांवाला जाने के क्रम में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हाफिज सईद की गिरफ्तारी के बाद से देश के नेताओं और वकीलों के बयान आने शुरू हो चुके हैं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि पाकिस्तान के इस कार्रवाई पर भरोसा नहीं किया जा सकता। मुंबई हमलों में सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया को मूर्ख बना रहा है देखना यह होगा कि वह उसे सजा दिलाने के लिए कितना गंभीरता से काम करता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह किसी ड्रामे से ज्यादा कुछ नहीं है।

ज्ञात हो कि मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद, जिस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी। भारत में आतंकी घटनायें और काश्मीर में आतंकी गतिविधि को बढ़ावा देने में हाफ़िज़ का योगदान सबसे ज्यादा है। जिसको लेकर भारत हमेशा वैश्विक पटल पर पकिस्तान को आतंक पर कार्रवाई को लेकर दबाव बनाता रहा।

राहुल कुमार