बेगूसराय में एनएच-28 पर मुंबई हमले जैसी अंधाधुंध फायरिंग, जानें Motive

0

पटना/बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार सनकी लोगों ने मुंबई अटैक जैसा हमला किया। वह भी खुलेआम एनएच 28 पर। चारों अटैकरों ने एनएच पर अंधाधुंध फायरिंग की। करीब कई किलोमिटर तक वे बीच सड़क पर बाइक चलाते हुए गोलियां बरसाते रहे। गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अपराधियों का मकसद क्या था, इसपर कुछ भी नहीं कहा जा रहा। इसपर जब क्राइम रिसर्चरों से बात की गई तो उन्होंने कुछ प्रकाश डाला।

30 किमी तक तांडव, एक की मौत, 12 जख्मी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एनएच 28 पर गोलियों की आग बरसाते हुए हमलावर करीब 30 किलोमीटर तक गुजरे। इस दौरान उन्होंने चार जगह पर रुककर 12 लोगों को गोली मार दी। पुलिस ने करीब सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है जिसमें दो बाइक पर चार शख्स सड़क पर तांडव मचाते कैद हुए हैं। हमलावरों ने बछवाड़ा,तेघड़ा, बरौनी थर्मल चौक और राजेंद्र पुल के पास अंधाधुंध गोलीबारी की। बिहार में इस कांड से पूरा देश हैरान है।

swatva

विभत्स मनोविकृति हो सकती कांड की वजह

क्राइम पर रिसर्च करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि बिहार में हर चौक-चौराहे पर इसी घटना का ही जिक्र लोगों के बीच हो रहा है। दहशत के आलम में लोग जानना चाह रहे कि इस कांड का मकसद क्या है। इसपर विशेषज्ञों ने कहा कि अभी तो पुलिस जांच कर रही है लेकिन शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि मानसिक रूप से विकृति का यह मामला है। इसमें क्रिमिनल बैकग्राउंड के चार शख्स कुछ और दबाव व कुंठा से मानसिक रूप से विभत्स विकृति का शिकार हो गए हों। इस कांड को इसी का नतीजा माना जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here