पटना : कद्दावर नेता और समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव को हड़काने वाले चर्चित आईपीएस अमिताभ ठाकुर को आज पटना एअरपोर्ट पर जबरन उनकी फ्लाइट से उतार दिया गया। वे लखनऊ से वाया पटना, कोलकाता जा रहे थे। इसी दौरान आज शुक्रवार की सुबह उनके साथ पटना एअरपोर्ट पर बदसलूकी की गई।
उनके साथ यह बदसलूकी एक सीआईएसएफ जवान ने की। ठाकुर इंडिगो की फ्लाइट से लखनऊ से कोलकाता जा रहे थे। फ्लाइट के पटना रूकने पर उन्हें एक सीआईएसएफ जवान ने जबरन पटना एयरपोर्ट पर उतार दिया। नाराज अमिताभ ठाकुर कमांडेंट विशाल दुबे के पास पहुंचे और उस सीआईएसएफ जवान की शिकायत की।
ऐश्वर्या का पासपोर्ट व मोबाइल गायब, चंद्रिका ने राबड़ी पर कराई प्राथमिकी
अमिताभ ठाकुर की गिनती देश में ईमानदार और कड़क अफसर के रूप में होती है। उन्होंने यूपी में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया था। तब मुलायम के बेटे अखिलेश यादव यूपी के सीएम थे। अमिताभा को इसके बाद सर्विस कंडक्ट रूल्स तोड़ने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था। अमिताभ ने मुलायम का कथित धमकी वाला एक ऑडियो टेप भी जारी किया था, जिसके एक दिन बाद ही ठाकुर के खिलाफ एक पुराने मामले में रेप का केस दर्ज किया गया था जो बाद में झूठा निकला।