Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट वैशाली

वैशाली में अंतिम संस्कार के लिए निकली रघुवंश बाबू की शव यात्रा

  • मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व राबड़ी देवी ने दी रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि

पटना/वैशाली : पूर्व केंद्रीय मंत्री व रघुवंश प्रसाद सिंह का अंतिम संस्‍कार आज सोमवार को अपराह्न दो बजे वैशाली जिले के महनार हसनपुर घाट पर राजकीय सम्‍मान के साथ किया जाएगा।

रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन रविवार को दिल्ली स्थित एम्स में हुआ। 74 वर्षीय रघुवंश बाबू की तबीयत कई दिनों से ख़राब चल रही थी 11 सितंबर को उनकी तबीयत ज़्यादा बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। मालूम हो कि जून में उन्हें कोरोना संक्रमण भी हुआ था हालांकि वे ठीक भी हो गए थे, पिछले एक सप्ताह से वे दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे।

आज उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए वैशाली ले जाया जा रहा है, जेपी सेतु होते हुए हाजीपुर के अंजानपीर चौक पर जाया जाएगा। पार्थिव शरीर को जगह-जगह जनता के दर्शन के लिए ले जाते हुए पैतृक गांव शाहपुर ले जाया जाएगा। अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव शाहपुर से शुरू होगी।

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष ने दी श्रद्धांजलि

रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर रविवार की शाम पटना स्थित विधानसभा परिसर ले जाया गया। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्पीकर विजय कुमार चौधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा राबड़ी देवी सहित कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उनका पार्थिव शरीर को सोमवार को पैतृक गांव वैशाली के शाहपुर ले जाया जा रहा है। इसके पहले वैशाली में पार्थिव शरीर को अंजानपीर चौक होते हुए लालगंज और वैशाली गढ़ पर ले जाया जाएगा। वैशाली से पटेढ़ी बेलसर, गोरौल, भगवानपुर के इमादपुर, महुआ मंगरू चौक, गुरु चौक, सलहा, चमरहारा के बाद पैतृक गांव शाहपुर में अंतिम दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। फिर दोपहर बाद दो बजे गंगा किनारे पानापुर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।