मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना को सख्ती से लागू करे सरकार : सत्येंद्रनाथ तिवारी

0

गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने झारखंड सरकार से राज्य में मुख्यमंत्री के निर्देश से चालू किए गए दीदी किचन योजना को पूरे राज्य में सख्ती से लागू करने और राज्य के पशुपालकों को अविलंब उचित मूल्य पर पशु चारा मुहैया कराने की मांग की है।

तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए किए गए लॉक डाउन के दौरान राज्य सरकार के द्वारा राज्य के गरीबों के लिए सभी पंचायतों में दीदी किचन योजना को चालू करने की बात कही गई है, जिसका अनुपालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे साफ प्रतीत होता है कि सरकार की यह योजना कागजों तक ही सिमट कर रह गई है। इसलिए सीसीटीवी एवं अन्य माध्यमों से दीदी किचन योजना की मॉनिटरिंग की जाए ताकि कोई भी गरीब भूखा ना रहे। साथ ही राज्य के पशुपालकों का उत्पादित दूध बाजार में बिक सके ऐसी, व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

swatva

भाजपा नेता ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि राज्य के बाहर जो मजदूर फंसे हैं, उनके रहने, खाने तथा इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। इनमें राजबली राम, नंदलाल राम जिनका मोबाइल नंबर क्रमश: 7462915890 एवं 8319336461 है, जो चेन्नई में फंसे हुए हैं। ऐसे हजारों लोग बाहर के प्रदेशों में कराह रहे हैं। इसलिए सरकार इनके लिए ठोस पहल करते हुए समुचित व्यवस्था करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here