मुख्यमंत्री ने उल्कापिंड लाने वाले किसान को किया सम्मानित

0

पटना : पिछले दिनों मधुबनी के लौकही में गिरे 15 किलोग्राम के उल्कापिंड को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाने वाले किसान को सीएम ने बिहार म्यूजियम में आज बुधवार को सम्मानित किया।
बता दें कि 15 किलोग्राम के उल्का पिंड के गिरते ही गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर तक आवाज सुनायी दी थी। पत्थर के आकार के गिरे उल्कापिंड को देखते ही किसान ने उसे सरंक्षित किया और फिर प्रशासन को सूचना देते हुए अपने पास संग्रह किए रहा।
कौतूहल का विषय बने उल्कापिंड के गिरने की सूचना पाकर जिला प्रशासन ने उसे मुख्यमंत्री के पास पहुंचाया। सीएम ने उस कुछ दिनों तक आवास में रखते हुए उसकी पुरा-वैज्ञाानिक जांच कराने की घोषणा के साथ ही नवनिर्मित बिहार म्यूजियम में भिजवा दिया। वहां आज इसे संरक्षित करने वाले किसान को प्रशासन तथा म्यूजियम के स्टाफ के सामने सम्मानित किया गयां।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here