मुख्यमंत्री ने दूर की नियोजित शिक्षकों की नारजगी, 15 अगस्त पर दी सौगात

0

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों की नारजगी दूर करते हुए चुनावी वर्ष में उनके लिए कई सौगातों की झड़ी लगा दी। पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराने के बाद मुख्‍यमंत्री ने नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा की। इसके तहत नियोजित शिक्षकों के लिए जल्द नई सेवा शर्त नियमावली लागू करने का ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि इससे उन्हें कई लाभ मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय ने इस ऐलान के बाद सीएम नीतीश को बधाई दी।

नई नियमावली 5 सितंबर से संभव

सीएम नीतीश ने नियोजित शिक्षकों के लिए नई सेवा शर्त लागू करने और ईपीएफ देने की भी घोषणा की है। सेवा शर्तों की नई नियमावली को अंतिम रुप दिया जा चुका है। आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन इसे लागू करने की तैयारी है। शिक्षकों की नई सेवा शर्तों में ऐच्छिक स्थानांतरण, प्रोन्नति, वेतन वृद्धि और सेवा निरतंरता जैसी बातें शामिल हैं।

swatva

नई सेवा शर्त नियमावली से राज्‍य के पौने चार लाख शिक्षक ईपीएफ का लाभ भी ले सकेंगे। सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में 35916 शिक्षकों के पद सृजित किए जाने की भी जानकारी दी। साथ ही चार सौ कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी प्रकिया बिहार सरकार शीघ्र शुरू करेगी। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया में इसका स्वागत करते हुए कहा कि ये ऐलान शिक्षकों के आंदोलन का परिणाम है। अब सरकार को समान काम, समान वेतनमान पर भी विचार करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here