नवादा : बिहार में नवादा के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र स्थित हंडिया पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी से रंगदारी की मांग की गयी है। एक सप्ताह के अंदर भुगतान न करने पर उन्हें हत्या की धमकी दी गयी है। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
बताया जाता है कि कि मुखिया जब अपने घर पर बैठे थे, पंडपा गांव के छोटू कुमार वहां पहुंचा तथा सात निश्चय योजना में हुए काम की एवज में पांच लाख रूपये की मांग की। जब उससे यह पूछा गया कि किस बात के रूपये तो स्पष्ट कहा कि रंगदारी के रूप में देना होगा। मुखिया के यह कहने पर कि सात निश्चय योजना का कार्य मुखिया के बजाय वार्ड कार्यान्वयन कार्यक्रम प्रबंध समिति करती है। फिर रंगदारी का सवाल कहां है। इस पर एक सप्ताह के अंदर भुगतान न करने पर उसने हत्या की धमकी दी।
इस बावत थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है। जल्द ही दोषी पाये जाने पर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity