मुजफ्फरपुर : एसटीएफ के सहयोग से मुजफ्फरपुर पुलिस ने कारतूसों के जखीरे के साथ तीन शातिर हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न बोर के 1610 कारतूस बरामद किये हैं। जानकारी के अनुसार STF की सूचना पर तुर्की, कुढ़नी और मनियारी थाना की टीम ने घेराबंदी की। अपराधी बस से कारतूस लेकर कहीं जा रहे थे।
पकड़े जाने के बाद एक अपराधी ने पुलिस जीप से छलांग मारकर भागने का भी प्रयास किया जिसमें वह घायल हो गया। घायल अपराधी का इलाज चल रहा है। हथियार तस्करों की पहचान आशिक अंसारी (बेनीबाद), शमशेर (मशहरी मुज़फ़्फ़रपुर) और अकील (दरभंगा) के रूप में की गई है। फिलहाल तीनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि तीनों अब तक मुंगेर, पटना और मुज़फ़्फ़रपुर के अपराधियों को लाखों गोलियां सप्लाई कर चुके हैं।
स्थानीय थाना पुलिस की माने तो तीनों तस्कर यूपी से गोलियां लाकर अपराधियों को सप्लाई करने के लिए बस से जा रहे थे। तीनों उत्तर बिहार के कई जिलों के बड़े गैंगस्टर के अलावा लूटपाट करने वाले अपराधियों को हथियार सप्लाई करते रहे हैं।
पूछताछ के बाद इनके गैंग के 12 से अधिक अपराधियों को चिह्नित किया गया है
तस्करों के पास से 7.65 एमएम पिस्टल की 1300, 30 बोर की 100, .315 बोर की 180 और .12 बोर की 30 गोलियां मिली हैं।