मुद्रा लोन मेगा शिविर : लौंवा ने युवाओं, बेरोजगारों के चेहरे पर चमक बिखेरी
छपरा : सारण जिलांतर्गत बनियापुर थाना क्षेत्र के लौंवा गांव के संत जागेश्वर अकादमी के कैंपस में मुद्रा लोन योजना के मेगा शिविर में आज दूसरे दिन भी बेरोजगारों, युवाओं और छोटे व्यवसायियों की भारी भीड़ उमड़ी। उद्घाटन एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने किया। मुद्रा लोन योजना का अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिले, इसके लिए उन्होंने खुद मॉनिटरिंग करने की बातें कहीं। उन्होंने यह भी बताया कि 3 महीने के अंदर जिले में इस योजना के तहत 200 करोड़ रुपए का लक्ष्य पूरा करने की हमलोगों ने ठानी है। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा पाएं, इसके लिए वे खुद प्रयास कर रहे हैं। हम छोटे—छोटे व्यवसायियों को उनका व्यवसाय बढ़ाने में मदद करेंगे। प्रधानमंत्री का यही सपना है। कई लोगों ने इस योजना से अपने व्यवसाय को बढ़ाया है। अब सारण के लोग भी इस योजना से अपने रोजगार को विस्तारित करने के लिए तैयार और सजग दिख रहे हैं। तभी तो आज इस मेगा शिविर में बनियापुर, लहलादपुर, मामाजी जलालपुर जैसे प्रखंडों से हजारों की संख्या में आवेदक अपने आवेदन के साथ उपस्थित हुए हैं।