मुद्रा लोन योजना के लिए लौंवा मेें उमड़ा बेरोजगार युवाओं का हुजूम

0

लहलादपुर/सारण : अब बेरोजगार युवाओं को मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए बैंको का चक्कर लगाने और दलालों के चुंगल में फंसने की जरूरत नहीं है। उन्हें सारण के लौवां स्थित प्रधानाध्यापक कौशल विकास केंद्र में ही कैंप लगाकर लोन उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी। मुद्रा लोन बांटने की प्रकिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी। उक्त बातें सारण के एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने गुरुवार को बनियापुर प्रखंड के लौंवा गांव में संत जलेश्वर अकादमी के कैंपस में मुद्रा लोन योजना के मेगा शिविर के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि हर हाल में जरूरतमंदों, बेरोजगार युवाओं और व्यवसायियों को मुद्रा योजना का लाभ मिलेगा।

लौंवा में आयोजित हुआ था मेगा शिविर

मुद्रा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इसकी मानीटरिंग वे खुद अपने स्तर से करेंगे। एमएलसी ने कहा कि जिले में तीन माह में दो सौ करोड़ रुपये लोगों को मुद्रा योजना के तहत देने का लक्ष्य रखा गया है। इसका लाभ लोग अधिक से अधिक संख्या में उठा सकें, इसके लिए वे अपने स्तर से प्रत्येक बजारों, गांवों में प्रचार—प्रसार करवाकर छोटे व्यवसायियों को मुद्रा योजना का लाभ पहुंचाऐंगे ताकि वे अपने व्यापार को बढा सकें। इसके लिए उन्हें श्री राय ने प्रोत्साहित भी किया। इस योजना को लागू करने के पीछे प्रधानमंत्री की यही सोच है कि छोटे व्यवसायी इस योजना का लाभ उठाकर अपने व्यापार को बढ़ाएं और बेरोजगार युवक इस योजना के माध्यम से अपने रोजगार को शुरू कर सकें। इस मौके पर संत जलेश्वर अकादमी के कैंपस में मुद्रा योजना का लाभ लेने के लिए बनियापुर, लहलादपुर, एकमा, मशरख, मांझी, जलालपुर आदि क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ा था। लगभग तीन हजार लोगों ने मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन किया। इस मौके पर सेंट्रल बैंक के एलडीएम अजय प्रकाश गुप्ता और ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक अजित राय भी मौजूद थे।
संजय कुमार ओझा

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here