पटना : मोतिहारी और सीतामढ़ी में पुलिस हिरासत में हुई दो मुस्लिम नौजवान सहचीन अंसारी और बुखरान अंसारी की मौत को बिहार आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने बेहद ही अमानवीय और क्रूर घटना बताया और कहा कि दोनों मृतक परिवारों को 50-50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है। साथ ही रामचंद्र पूर्वे ने दोनों थानप्रभारियो पर हत्या का मुकदमा चलाने और तत्काल उन्हें बर्खास्त करने की मांग भी की। उन्होंने दोनों जिलों के एसपी को भी शक के दायरे में रखने की बात कही। रामचंद्र पूर्वे ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेडीयू ने इस मामले को दबाने की भरपूर कोशिश की है। रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि इस तरह की आश्चर्यजनक घटना मैंने अपनी ज़िंदगी मे पहली बार देखी है। बिना किसी कारण बताए पुलिस युवकों को उठाकर ले जाती है और अभी तक उस पर कोई भी करवाई नहीं की गई है। राजद कार्यालय में हुए प्रेसवार्ता में दोनों मृतक मुस्लिम युवकों के रिश्तेदार भी आये हुए थे। बारी-बारी से उस रात की घटी घटना के बारे में बताया और कहा कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
(मानस द्विवेदी)