मृत पशुओं से बजबजाने लगा पटना, 6 हड़ताली नेताओं पर केस

0

पटना : पिछले तीन दिनों से जारी नगरनिगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण राजधानी पटना ने नरक का आलम बन गया है। शहर के विभिन्न मुहल्लों, चौक—चौराहों और सड़कों पर गंदगी का अंबार लग गया है। उस पर आज गुरुवार को हड़ताली दिहाड़ी सफाई कर्मियों की गुंडई देखिये कि उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में मरे हुए जानवर लाकर फेंक दिये हैं। इस कारस्तानी को उन्होंने मुंह अंधेरे अंजाम दिया। अब सरकार ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए उनके छह नेताओं पर केस दर्ज करा दिया है।

सफाई कर्मियों ने मंत्री के आवास पर फेंका मरा जानवर

swatva

सफाई कर्मी पूरे पटना में फेंक गए मृत पशु

हड़ताली कर्मचारियों की अगुवाई कर रहे नेताओं पर नूतन अंचल राजधानी के प्रभारी कृष्ण मोहन लाल ने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है। केस में जिनका नाम आया है, उनमें इंटक के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, रामजतन प्रसाद, नंदकिशोर दास, नीरज कुमार, अर्जुन प्रसाद व सतीश मिश्रा शामिल हैं।

इन सभी कर्मचारी नेताओं पर सरकारी काम में बाधा डालने, प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन करने, पशु क्रूरता अधिनियम आदि की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। इनपर आरोप है कि महिला कर्मियों को आगे रखकर इन्होंने मौर्या लोक परिसर में हंगामा करने के लिए उकसाया, मरे हुए जानवरों को टांग दिया और धरना प्रदर्शन भी कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here