Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लापता हैं सांसद और विधायक, जनता ले लगाया पोस्टर, रखा 5100 पुरस्कार

वैशाली : बिहार में एक तरफ जहां कोरोना का कहर है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य की जनता द्वारा अपने विधायकों और सांसदों की खोज की जा रही है। इसी कड़ी में वैशाली के सदर अनुमंडल अंतर्गत राघोपुर दियारा इलाके में विभिन्न स्थानों पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ हाजीपुर के लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस की पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में दोनों नेताओं को कोरोना महामारी के दौर में क्षेत्र से लापता बताया गया है। इतना ही नहीं इस पोस्टर इनको ढूंढने वाले को 5100 नगद पुरस्कार देने की बात भी कही गई है।

दोनों नेता क्षेत्र से लापता

दरअसल, इस पोस्टर के जरिए वैशाली की जनता अपने जनप्रतिनिधियों की तलाश कर रही है। उनके द्वारा कहा जा रहा है कि क्षेत्र में जब भी कोई मुसीबत आता है तो यह दोनों नेता क्षेत्र से लापता हो जाते हैं। इसी को लेकर ऐसा पोस्टर राघोपुर दियारा के विभिन्न दीवारों और बिजली के खंभों पर लगाया गया है। हालांकि यह पोस्टर किसके द्वारा चिपकाया गया इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं है। वहीं इलाकों में लगाए गए दोनों नेताओं के पोस्टर चर्चा का विषय बना है।

जानकारी हो कि इस महामारी के दौर में इस बार जनता सबसे अधिक अपने जनप्रतिनिधियों से ही नाराज है। इसी को लेकर जनता द्वारा पोस्टर चिपका कर अपने जनप्रतिनिधियों से इस तरह की अपील की जा रही है। ऐसे में राघोपुर के लोगों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद तेजस्वी यादव आज तक कभी भी यहां झांकी लगाने भी नहीं पहुंचे हैं। यहां लोग मर रहे हैं, लेकिन विधायक जी को यहां की जनता को लेकर कोई चिंता नजर नहीं आती है। यही बात यहां के सांसद लोजपा के पशुपति कुमार पारस को लेकर भी लोगों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद इस महामारी मेे वह किसी प्रकार की सहायता नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि अब उन्हें गुमशुदा बताया गया है।