सांसद राकेश सिन्हा बाढ़ पीड़ितों की मदद को देंगे एक महीने का वेतन, विमर्श बाद में
राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने बिहार में आयी बाढ़ से पीड़ित लोगों के पुनर्वास के लिए अपना एक महीने के वेतन की राशि देने की घोषणा की है। गुरुवार को स्वत्व समाचार से बातचीत में सांसद ने कहा कि पटना समेत राज्य के अन्य हिस्से में बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए उन्होंने अपने एक महीने का वेतन बिहार के मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।
पटना में बारिश के बाद हुए जलजमाव पर स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश के सवाल पर प्रो. सिन्हा ने कहा कि अभी यह विमर्श करने का सही समय नहीं है कि किसकी लापरवाही से यह हुआ। अभी सबसे अधिक आवश्यकता है कि जल्द से जल्द पीड़ितों को राहत पहुंचाई जाए। उनके लिए पर्याप्त भोजन, पानी, दवा इत्यादि की व्यवस्था हो। जलजमाव के बाद गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों के बचाव के लिए अभियान चलाए जाएं। यह सारा काम बिना किसी भेदभाव के होना चाहिए। साथ ही सांसद ने यह भी कहा कि लोगों को राहत पहुंचाने व पुनर्वास का प्रबंध करने के बाद इस पर जरूर विचार हो कि संप हाउस की नाकामी, अधिक समय तक जलजमाव व राहत कार्य चलाने में कहां—कहां चूक हुई? इसके लिए कौन लोग दोषी हैं। जांच होने के बाद उस पर कार्रवाई भी हो।