पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिलों में सांसद-मंत्री तैनात

0

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के लिए 11 सितंबर को 4 सड़क परियोजना की सौगात देने जा रहे हैं। इन सड़क परियोजनाओं में 6112 करोड़ों रुपये की लागत आएगी। पीएम नरेंद्र मोदी इन परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी राज्य के सात जिलों में मत्स्य संपदा योजना सहित पशुपालन व कृषि विभाग से जुड़ी 294 करोड़ की योजनाओं के गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे।

इसको लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में मंत्रियों की तैनाती के साथ ही सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में रहने का निर्देश दिया गया है। सांसद, विधायक व विधान पार्षदों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

swatva

पटना में मंत्री द्वारा डॉ प्रेम कुमार व नन्द किशोर यादव, समस्तीपुर के डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, मंत्री महेश्वर हजारी, बीमा भारती, सीताममढ़ी में मंत्री सुरेश शर्मा, मधेपुरा में मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव व विनोद नारायण झा, पूर्णिया में रमेश ऋषिदेव व कृष्ण कुमार ऋषिदेव, किशनगंज में मंत्री लक्ष्मेश्वर राय तथा बेगूसराय में मंत्री विजय कुमार सिन्हा उपस्थित रहेंगे। सांसद अपने-अपने क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे। क्षेत्र से जुड़े विधायक व विधान पार्षद भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here