Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending चम्पारण बिहार अपडेट

मोतिहारी में MDM का खाना बनाने वाले NGO के किचन का ब्वायलर फटा, 4 मरे

मोतिहारी : पूवी चंपारण के मोतिहारी में विभिन्न सरकारी स्कूलों के लिए एमडीएम का खाना बनाने वाले एक एनजीओ के किचन में आज सुबह हुए भीषण धमाके में चार लोगों की मौत हो गई जबकि वहां काम कर रहे 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिले के सुगौली प्रखंड में एमडीएम का खाना बनाने वाले एनजीओ के किचन में हुई जहां अचानक ब्वायलर फट गया।

विस्फोट कितना जोरदार था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्षत विक्षत शवों के अंग करीब दो सौ मीटर दूर तक जा गिरे। हालांकि अभी तक मृतकों की संख्या को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि इस भयानक हादसे में चार से पांच लोगों की मौत हुई है। मौके पर पुलिस के अलावा एसडीओ, एएसपी और अन्य पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं।

घटना सुगौली के बंगरा गांव के समीप राजमार्ग के किनारे शनिवार सुबह 6 बजे हुई। जिस एनजीओ का ब्वायलर फटा है, वह सरकारी स्कूलों में खाने की सप्लाई करता है।
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत तथा बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी भी मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने का अंदेशा है।