मोतिहारी में एक शाम रफी के नाम
मोतिहारी, पूर्वी चंपारण : ना फनकार तुझ सा तेरे बाद आया, मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया..! स्थानीय नगर भवन में आवाज के जादूगर मोहम्मद रफी की 38वीं पुण्यतिथि पर एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा कला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण कुमार सिंह, एसपी अभियान हिमांशु गौरव, अनिल कुमार वर्मा व अन्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया, जबकि मंच संचालन अंजनी अशेष ने अंजाम दिया। कार्यक्रम में बड़ी मात्रा में समाजसेवी, संगीत प्रेमी व कलाकार जुटे थे। मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि स्वरूप कलाकारों ने उनके कई हिट गानों से लोगों को बांधे रखा। गीत-संगीत का दौर संध्या से लेकर देर रात्रि तक चलता रहा और पूरी रात तालियों की गड़गड़ाहट से नगर भवन गूंजता रहा।
देर रात्रि तक चला गीतों का दौर
इस दौरान अपने संबोधन में संयोजक श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में संगीत के साथ पारंपरिक गीतों को सहेजने की आवश्यकता है। इस दौरान अतिथियों के लिए सम्मान सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन में मुमताज आलम व मंजीत प्रकाश की भूमिका अहम रही। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्य पार्षद अंजु देवी के साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी प्रिय रंजन राजू, डीएसपी मुरली मनोहर मांझी, अनिल वर्मा, सुशील कुमार, डॉ पुष्पा किशोर, डॉ हिना चंद्रा, बबिता श्रीवास्तव आदि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर भाजपा प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना, बबिता श्रीवास्तव, विनय सिंह, अभय अंनत, संतोष शर्मा सहित सैकड़ों संगीत प्रेमी पूरी रात संगीत सागर में गोता लगाते देखे गए।
(रंजीत तिवारी)