PUSU चुनाव: कॉलेजों में बढ़ी चहल-पहल, दलों ने उतार दिए हैं प्रत्याशी

0

पटना : पटना विवि के विभिन्न कॉलेजों के गेट पर, कैंटीन में लोग समूह बना कर चर्चा कर रहे हैं। कहीं पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं तो कहीं पैंपलेट बांटे जा रहे हैं। मौका है पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का, कोरोना के कारण 2019 के बाद इस साल चुनाव हो रहे हैं इसलिए चुनावी दल अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने में एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कैंपस, हॉस्टल में जा कर लोगों को समस्याएं सुन रहे हैं और उन समस्याओं का हल निकालने का आश्वासन दे रहे हैं।

सभी दलों ने मैदान में उतार दिए हैं अपने-अपने प्रत्याशी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद के लिए प्रगति राज, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रतिभा मिश्रा, महासचिव पद के लिए बिपुल कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए रविकरण कुमार और कोषाध्यक्ष पद के लिए वैभव सिंह को मैदान में उतारा है।

swatva

छात्र जदयू की ओर से आनंद मोहन (अध्यक्ष), विक्रमादित्य सिंह (उपाध्यक्ष), साक्षी खत्री (महासचिव), संध्या कुमारी (संयुक्त सचिव), रविकांत कुमार (कोषाध्यक्ष) मैदान में हैं।

छात्र राजद की ओर से साकेत कुमार (अध्यक्ष), बसंत कुकर यादव (उपाध्यक्ष), कुंदन गुप्ता (महासचिव), प्रेमलता कुमारी (संयुक्त सचिव) ओर अनूप कुमार (कोषाध्यक्ष) मैदान में उतरे हैं।

जन अधिकार छात्र परिषद के दीपांकर प्रकाश (अध्यक्ष),गजेंद्र कुमार हिमांशु (उपाध्यक्ष), सोनी कुमारी (महासचिव), शिबली तबरेज (संयुक्त सचिव), रवि सिंह (कोषाध्यक्ष) के रूप में मैदान में हैं।

आइसा के आदित्य रंजन (अध्यक्ष), मनीला फुले (उपाध्यक्ष), सचिन कुमार (महासचिव), कुमारी रचना (संयुक्त सचिव), कल्पना सिंह (कोषाध्यक्ष) चुनावी मैदान में किस्मत आजमाएंगे।

एआईएसएफ-एनएसयूआई गठबंधन के शाश्वत शेखर(अध्यक्ष), मीर सरफराज अली (उपाध्यक्ष), समृद्ध सुमन (महासचिव), अविनाश कुमार मिश्रा (संयुक्त सचिव) और मोहम्मद आसिफ इमाम (कोषाध्यक्ष) चुनाव लडेंगे।
इस बार एआईएमआईएम ने भी उपाध्यक्ष पद के लिए शब कुतुब को मैदान में उतारा है।

2019 में हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर छात्र जाप, उपाध्यक्ष पद पर छात्र राजद, महासचिव पद पर एबीवीपी, एआईएसएफ- छात्र जाप गठबंधन संयुक्त सचिव पद और आइसा ने कोषाध्यक्ष पद जीता था ऐसे में इस चुनाव में सभी दल अपने प्रदर्शन बेहतर करना चाहेंगे।

मुख्य मुद्दे की बात करें तो छात्राओं की सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लासेज की कमी हैं।

(रवीश कुमार, जनसंचार विभाग, पटना विवि)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here