मोरारी बापू ने शहीदों के परिजनों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की

0

पटना: देश के बड़े संत मोरारी बापू ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपील की है कि इस पर राजनीति नही हो और सारे नागरिक एकजुटता दिखाए। चार दिन पहले जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए। हमला उस वक्त हुआ, जब सीआरपीएफ (CRPF) का काफिला गुजर रहा था। आतंकवादियों ने हमारी सेना के जवानों पर कायरतापूर्ण और क्रूरतापूर्ण हमला किया है, इसमे सेना के जितने भी जवान शहीद हुए है उनके प्रति पूरे देश को सहानुभूति है।

देश के अग्रणी संत मोरारीबापू ने शहीदो के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि, “उन सभी जवानों के प्रति मेरी हृदयपूर्वक श्रद्धांजलि! मै इन शहीदों के परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शहीदों के परिजनों को एक-एक लाख और घायल हुए प्रत्येक जवानों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा करता हूँ। सभी से अपील करता हु कि आपदा की इस क्षण में पूरा देश और सभी राजनीतिक पार्टिया एकजूट होकर खड़े रहे और इस विषय पर कोई राजनीति न करे।”

swatva

मोरारी बापू के अलावा अन्य कई संतो ने इस विषय पर अपना खेद जताया है और उम्मीद की है कि सरकार उचित कदम उठाएगी और जल्द से जल्द इस तरह के हमले को रोकने का उपाय ढूंढ निकालेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here