नयी दिल्ली/पटना : भारतीय मौसम विभाग ने बिहार में अगले 6 दिनों तक मध्यम से अच्छी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। इसके अनुसार आज 23 जून से 29 जून तक राज्य में मानसून की झमाझम बारिश होगी। साथ ही मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है। इसके लिए मौसम विभाग ने बजाप्ता येलो अलर्ट जारी किया है।
6 जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों—मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, किशनगंज, अररिया, सुपौल में बारिश के साथ वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गया, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सारण आदि जिलों में भी अच्छी वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
पटना समेत बाकी जिलों में भी वर्षा
जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के साथ ही औरंगाबाद, रोहतास और दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में मध्यम बारिश के अलावा आंधी का भी अनुमान लगाया गया है। कहा गया कि समूचे राज्य में मानसून एक्टिव हो गया है और बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश की बात कही गई है।