पानी के लिए चुकाना होगा पैसा, नहीं तो कटेगा कनेक्शन

0

पटना : हर घर नल जल के लाभ उठाने वाले लोगों को अब हर महीने पानी का बिल देना होगा। हर महीने इस योजना के लाभुकों को 30 रुपया प्रति परिवार हर महीने चार्ज देना होगा।

जानकारी के अनुसार इसको लेकर पंचायती राज विभाग और पीएचइडी ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाने की तैयारी चल रही है इसके उपरांत मंजूरी मिलने के बाद रुपए की वसूली शुरू कर दी जाएगी। वसूली गई राशि को वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति में जमा किया जाएगा। इसकी निगरानी विभागीय स्तर पर होगा।

swatva

वहीं इसके साथ अगर नल जल योजना का लाभ उठा रहे किसी भी परिवार द्वारा किराया नहीं दिया जाएगा तो ऐसी स्थिति में उनको नोटिस दिया जाएगा।इसके उपरांत भी अगर वह परिवार किराया नहीं देता है तो वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले उस परिवार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया जाएगा।

इसके साथ ही सभी लाभुकों से जो चार्ज लिया जाएगा उसकी एक कलेक्शन रजिस्टर भी होगी। इसमें लाभुकों द्वारा दिए गए रुपए का ब्योरा एवं उनका हस्ताक्षर होगा। इसमें साथ ही लाभुक से फीडबैक भी लेना होगा, ताकि उन्हें हो रहे परेशानियों को दूर किया जा सके।

इसके अलावा हर महीने पानी की शुद्धता की भी जांच की जाएगी। साथ ही निरीक्षण के दौरान पायी गयी त्रुटियों को विभाग के निगरानी सेल देख रेख़ करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here