Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

मोकामा ने दी मुझे बड़ी पहचान : नीतीश कुमार

मोकामा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मोकामा इलाके से उनका खासा लगाव रहा है और इस इलाके में उनको बड़ी पहचान दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह स्वीकार करने में कोई एतराज नहीं है कि इसी इलाके के कारण उनको पहचान मिली है और आज देश भर में लोग इसी इलाके के कारण उनको जानते हैं। मुख्यमंत्री मोकामा जीरो माइल के पास सभा को संबोधित कर रहे थे। विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोकामा में ट्रौमा सेंटर खोला जाएगा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बाबा परशुराम मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने की घोषणा की। जल संसाधन विभाग की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि मोकामा टाल इलाके में जलजमाव और जलनिकासी बहुत बड़ी समस्या थी। इस इलाके के लिए 1900 करोड़ की योजना तैयार की जा रही है। सीएम ने कहा कि मोकामा टाल को वे भूले नहीं हैं और इस इलाके की समस्या को दूर किया जाएगा। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि पहले सड़कों का घोर अभाव था और सांसद रहते हुए उन्हें इलाके में कई किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ता था। उन्होंने कहा कि आज इलाके की सूरत बदल गई है और हर गांव को सड़क से जोड़ दिया गया है। उन्होंने कई योजनाओं के लाभुकों के बीच चेक और प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार विकास की ओर अग्रसर है और टाल योजना को लागू कर समस्याओं को दूर किया जाएगा। वीणा देवी ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने की मांग रखी। विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि मोकामा मजबूती से मुख्यमंत्री के साथ खड़ा है और इलाके के लोगों को विश्वास है कि विकास की गति को रफ्तार मिलेगी। जदयू नेता ललन सिंह ने कहा कि बिहार के दूसरे हिस्सों का जितना विकास हुआ है मोकामा उस रफ़्तार को छू नहीं पाया लेकिन भरोसा है कि इलाके में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष टुन्ना सिंह, जदयू नेता दिलीप पटेल, धर्मराज प्रसाद, राजकिशोर, प्रदुमन महतो, प्रवीण घंटु, रौशन भारद्वाज, पवन कुमार, सिकंदर पल्लू, रौशन, मनोज पटेल, विपिन सहित अन्य उपस्थि रहे।

(सत्यनारायण दिवेदी)