Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

bihar news
Featured बाढ़ बिहार अपडेट

मोकामा में पकड़े गए 9 तबलीगी, हड़कंप

बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल के मोकामा प्रखंड में बुधवार की देर रात तबलीगी जमात के लोगों को पकड़ा गया है, जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इस संबंध में एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए 9 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित हुए तबलीगी मरकज़ से जुड़े होने की खबर है,  इन्हें पटना ले जाकर कोरोना जांच कराया जायेगा।

इस संबंध में बताया जाता है कि मोकामा पुलिस को सूचना मिली थी की तबलीगी मरकज़ से जुड़े 9 लोग मोकामा में हैं और इधर-उधर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आई और मोकामा थाना क्षेत्र के फारसी मोहल्ला से 6 और हाथीदह थाना क्षेत्र से 3 लोगों को खोज कर मोकामा नगर परिषद अंतर्गत श्री कृष्ण मारवाड़ी हाई स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में इन जमातियों को क्वारंटाइन किया गया। प्रशासन के अनुसार यह लोग शहर-दर- शहर घूम कर जमात की गतिविधियों में शामिल हो रहे थे। बहरहाल अब तक दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से इनके संबंध होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है, पुलिस दूसरे जमातियों के बारे में भी छानबीन कर रही है।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट