पटना/नयी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट फाइनल कर ली है। इस मामले में भी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर एनडीए महागठबंधन से दो कदम आगे हो गया है। एनडीए के बड़े घटक भाजपा ने पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए अपनी रणनीति अंतिम रूप देते हुए स्टार प्रचारकों के नाम तय किये। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं कई अन्य नेताओं के नाम इसमें शामिल हैं। अन्य नेताओं में नितिन गडकरी, रामलाल जी, थावरचंद गेहलोत, जगत प्रकाश, शिवराज सिंह, निर्मला सीतारमण, उमा भारती, स्मृति ईरानी, शाहनवाज़ हुसैन, योगी आदित्य नाथ, रघुवर दास, हेमा मालिनी, रमन सिंह, सूदन सिंह, सतपाल महाराज, सुशिल कुमार मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, नित्यानंद राय, रवि शंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान, राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, राम कृपाल यादव, अश्विनी चौबे, आरके सिंह, भूपेंद्र यादव, नागेंद्र जी, शिव नारायण महतो, रेणु देवी, राजनीश कुमार, नन्द किशोर यादव, मंगल पांडेय, प्रेम कुमार, कृष्ण कुमार ऋषि, राम नारायण मंडल, ब्रिज किशोर बिंद आदि को प्रचार के लिए शामिल किया गया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity