Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

मोदी से बड़े हैं क्या? नीतीश क्यों नहीं मानते गलती? : राबड़ी

पटना : राजद ने चमकी बुखार पर सीएम नीतीश को सीधे—सीधे निशाने पर ले लिया है। मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में एक स्वर से जहां प्रधानमंत्री की इस मुद्दे पर सराहना की, वहीं नीतीश कुमार द्वारा खुद को पीएम से भी बड़ा समझने की भूल करने वाला बताया। राजद ने कहा कि पीएम ने तो इसे विभिन्न सरकारों की भारी विफलता तक कह दिया। लेकिन नीतीश कुमार हैं कि 15 वर्ष से शासन करने के बावजूद हर साल होने वाली इस बीमारी को अपनी गलती नहीं मानते हैं। विधानसभा में राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी और विधान परिषद में पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने एक स्वर में इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने और दोषियों पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की।

सिद्दीकी ने की पीएम मोदी की तारीफ

सोमवार को चमकी बुखार को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए अब्दुलबारी सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने चमकी बुखार से हुई मौत पर संसद में दुख और शर्म की बात कही। इसके लिए उनका आभार। वहीं चमकी बुखार पर सरकार को घेरते हुए सिद्दीकी ने सीएम नीतीश की तीखी आलोचना की। उन्होंने बिहार सरकार को इसके लिए दोषी ठहराते हुए सरकार से सवाल पूछा कि सरकार ने स्वास्थ्य बजट में चमकी बुखार के लिए कितने का बजट रखा है। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास वहीं होता है, जहां सीएम चाहते हैं। मुजफ्फरपुर सीएम के एजेंडे में ही नहीं है।