मोदी सरकार ने गांधी के सपने को साकार किया : सुशील मोदी

0

पटना : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 जयंती के अवसर पर राजधानी के बापू सभागार में गांधी विचार समागम एवं जल जीवन हरियाली अभियान कार्यक्रम के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए गांधी जी ने कहा कि- राजनैतिक आजादी से ज्यादा महत्वपूर्ण स्वच्छता है। पिछले पांच साल में स्वच्छता दुनिया का सबसे बड़ा जनांदोलन बना हुआ है। एनडीए सरकार ने आज राज्य और देश को खुले में शौच से मुक्त कर गांधी जी के सपनों को साकार किया है

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गांधी जी ने राजनैतिक आंदोलन का एक नया सिद्धांत अहिंसा और सत्याग्रह दुनिया को दिया। दलितों का उद्धार, हिन्दू- मुस्लिम एकता, स्वाबलंबी समाज का निर्माण जैसे जितने अनगिनत कार्य अपने जीवन काल में गांधी जी ने किया, वह दुर्लभ है। आज देश में SC/ST समाज को लोकसभा और विधानसभा में जो आरक्षण प्राप्त हुआ है, वह गांधी और अंबेडकर की देन है। गांधी जी ने अंग्रेजों के हिंदू समाज को तोड़ने की साजिश को आमरन अनशन से विफल कर अंबेडकर के साथ पूर्ण समझौता कर हिंदू समाज को टूटने से बचाया। पिछले 200 वर्षों में पूरी दुनियां में गांधी जी जैसा दूसरा व्यक्ति पैदा नहीं हुआ है। दुनिया के 4 विश्व शांति नोबेल पुरस्कार विजेता भी गांधीवादी विचारधारा से प्रभावित थे। दुनियां में ऐसा कोई देश, बड़ा शहर नहीं, जहां गांधी जी का कोई स्मारक या उनके नाम की सड़क नहीं हो।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here