Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

मोदी ने अदनान सामी समेत 566 मुस्लिमों को भारतीय बनाया, फिर CAA से डर क्यों?

पटना : डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बिहार बंद को फ्लाप बताते हुए कहा कि जनता ने वामदलों का साथ नहीं दिया। नागरिकता कानून किसी भारतीय के खिलाफ नहीं है, यह सच जनता जानती है। इसीलिए आज बिहार बंद के दौरान गुंडई, उपद्रव कर विपक्ष ने लोगों में अपनी उपयोगिता बनाए रखने की भौंडी कोशिश की।
श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के भ्रष्टाचार और कुशासन का लंबे समय तक साथ देने के कारण बिहार में वामपंथियों का जनाधार तो 20 साल पहले खत्म हो चुका है। यही कारण है कि इनके बिहार बंद के दौरान कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ के अलावा हर जगह शांति रही।

डिप्टी सीएम ने विपक्ष से सवाल किया कि भारत के मुसलमानों की इतनी ही चिंता है तो उन्होंने चीन के उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न और उन्हें यातना शिविर में डाले जाने के खिलाफ कभी कोई धरना-प्रदर्शन क्यों नहीं किया? भारत सरकार ने पाकिस्तान सहित किसी भी देश के मुसलमानों को नागरिकता देने के कानून में कोई बदलाव नहीं किया है। गायक अदनान सामी सहित 566 पाकिस्तानी मुसलमानों को भारत की नागरिकता दी गई है। यही सच है। नागरिकता संशोधन कानून किसी भी भारतीय से कुछ भी लेता नहीं। बल्कि यह तो दूसरे देश के उत्पीड़ित लोगों को अपने यहां नागरिकता प्रदान कर समाहित करने की बात करता है।

विपक्ष मुसलिम समुदाय को गुमराह कर हिंसा और तोड़फोड़ कराने पर तूल गया है। बिहार ऐसी राजनीति की कब्र पहले ही खोद चुका है। कामरेडों ने चारा घोटाला से लेकर दलितों के नरसंहार और माल-मिट्टी-जमीन घोटाले तक पर चुप्पी साध कर लालू प्रसाद का हमेशा बचाव करते हुए खुद ही अपने पांव काट लिए हैं।