मोदी की बात नहीं मानी तो कट गई 10 नेताओं की जेब? पढ़ें कहां

0

नयी दिल्ली : देश में व्याप्त चुनावी माहौल को सभी अपने—अपने तरीके से इनज्वाय कर रहे हैं। जेबकतरों ने भी इस अवसर पर अपने हुनर का कमाल नए—नए सांसद बने नेताओं को दिखाया। अभी दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्वाचित सांसदों को कुछ सुविधा देने वाले लोगों के झांसे से बचने की ताकीद की थी। लेकिन शायद उनकी बातों पर किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। तभी तो जेबकतरों ने नेताओं की प्रचार में रहने की ललक का फायदा उठा लिया। हम बात कर रहे हैं पंजाब के नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसदों के लिए आयोजित धन्यवाद समारोह की जहां सांसद के साथ सेल्फी लेने के बहाने जेबकतरों ने 10 कांग्रेसी नेताओं की जेब काट ली।

क्या है मामला, कैसे बेवकूफ बने नेता

मामला पंजाब से कांग्रेस टिकट पर नवनिर्वाचित हुए एक सांसद के सम्मान और धन्यवाद कार्यक्रम से जुड़ा है। सांसद ने अपने क्षेत्र की जनता द्वारा चुनाव में वोट कर उन्हें जिताने के लिए धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था। लेकिन इस कार्यक्रम को जेबकतरों ने अपने लिए एक मौके के रूप में लिया और नेताओं को अपना हुनर दिखा दिया। नए सांसद के साथ सेल्फी लेने के बहाने जेबकतरों ने 10 कांग्रेस नेताओं की जेब पर हाथ साफ कर उन्हें जबर्दस्त चूना लगा दिया।

swatva

बताया जाता है कि यह वाकया पंजाब के फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने कांग्रेस नेता डॉक्टर अमर सिंह द्वारा आयोजित जनता के लिए धन्यवाद कार्यक्रम में पेश आया। इसमें जेबकतरों ने सेल्फी लेने का जज्बा दिखाकर नेताओं को बेवकूफ बनाया और उनके करीब पहुंचकर जेब काट ली। पुलिस ने बाताया कि एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित इस समारोह में कांग्रेस विधायक रणदीप काक, उनके पीए समेत 10 कांग्रेस नेताओं की जेब काटने की शिकायत मिली है। जल्द ही जेब काटने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here