Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

मोदी के खौफ से कांप रहे थे बाजवा के पैर, पाकिस्तानी संसद में अभिनंदन पर खुलासे से हड़कंप

नयी दिल्ली : बालाकोट एयरस्ट्रइाक के बाद पाकिस्तान में भारत और मोदी सरकार को लेकर किस तरह का खौफ था, इसका खुलासा खुद पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ और एक सांसद अयाज सादिक ने वहां की संसद किया। दोनों नेताओं के इस ताजा और सनसनीखेज खुलासे के बाद पाकिस्तान में सियासी बवंडर उठ खड़ा हुआ है। दोनों नेताओं ने कहा कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर भारत की हमले की धमकी के बाद पाकिस्तान में बुलाई गई बैठक में पीएम इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था। उसमें पाक आर्मी चीफ आए तो मगर मोदी और भारत सरकार के खौफ से उनके पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था। पाक सरकार और आर्मी चीफ को डर था कि कहीं भारत अटैक न कर दे। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अगर अभिनंदन को सीमा पार नहीं जाने देंगे तो भारत रात 9 बजे पाकिस्तान पर हमला कर देगा।

पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तानी सांसद का सनसनीखेज खुलासा

पाकिस्तानी संसद में सांसद अयाज सादिक ने कहा- ‘मुझे याद है शाह महमूद साहब उस मीटिंग में थे, जिसमें प्रधानमंत्री साहब ने आने से इनकार कर दिया। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ आए लेकिन उनके पैर कांप रहे थे और पसीने माथे पर थे।’ सादिक ने आगे कहा, ‘विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी साहब ने इस मीटिंग के दौरान कहा कि खुदा का वास्ता है कि अभिनंदन को वापस भारत जाने दें, क्योंकि 9 बजे रात को हिन्दुस्तान पाकिस्तान के ऊपर हमला कर रहा है।’

भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला

इस दावे के बाद भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘राहुल जी, आप सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे ना? जरा देखिए मोदी जी का क्या खौफ है पाकिस्तान में। सरदार अयाज सादिक बोल रहे है पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कि पाक के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था, कहीं भारत अटैक न कर दे! समझे?’

पाक विदेश मंत्री की बैठक से गायब रहे पीएम इमरान खान

पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के सांसद अयाज और पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने साफ कहा कि अभिनंदन की रिहाई न होने पर भारत, पाकिस्तान पर हमले के लिए तैयार बैठा था।  तब विदेश मंत्री एसएम कुरैशी ने पीपीपी, पीएमएल-एन और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सहित संसदीय नेताओं के साथ एक बैठक में अभिनंदन को मुक्त करने के लिए कहा था। उस वक्त विपक्ष ने अभिनंदन समेत तमाम मुद्दों पर सरकार का साथ देने का वादा किया था। इस बैठक में विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा था कि अल्लाह के वास्ते इसको (अभिनंदन) वापस जाने दो, क्योंकि रात 9 बजे हिंदुस्तान, पाकिस्तान पर हमला कर देगा।

बता दें कि पिछले साल फरवरी 2019 में भारत ने बालाकोट में आतंकी कैंप पर स्ट्राइक किया जिसके बाद पाकिस्तान ने अपने फाइटर जेट भारत में हमले के लिए भेजे थे। इसके जवाब में विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 लेकर उड़ान भरी थी। उन्होंने तब पाकिस्तान के एफ—16 को मार गिराया था और इसी दौरान उनका विमान पाक वायुक्षेत्र में गिर गया था।