Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

arvind singh bjp spoke person
Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कमजोरों और गरीबों के साथ खड़ी होने वाली सरकार है मोदी सरकार : अरविन्द सिंह

पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि देश में वर्तमान में कमजोरों और गरीबों के दुख के समय साथ खड़ी होने वाली सरकार है।

पीएम-किसान से लेकर पीएम जन धन योजना तक, सरकार ने भारत में कमजोर लोगों की सहायता के लिए कई कल्याणकारी पहल की हैं।

पीएम किसान : 2020-21 में देय 2000/- रुपये की पहली किस्त अप्रैल 2020 में 87 मिलियन किसानों में से प्रत्येक के लिए फ्रंट-लोडेड थी। 1 अप्रैल 2020 से मनरेगा दैनिक मजदूरी में 20 रुपये की वृद्धि हुई, 2000 रुपये से 136.2 मिलियन परिवारों की अतिरिक्त वार्षिक आय प्रदान किया गया है।

100 से कम श्रमिकों वाली फर्म में प्रति माह 15000 से कम आय वाले संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अप्रैल-जून 2020 के लिए अपने मासिक वेतन का 24% पीएफ के रूप में प्राप्त हुआ है।

पीएम जन धन योजना के तहत अप्रैल से जून 2020 के दौरान 204 मिलियन महिला खाताधारकों को 500 / माह की सहायता दी गई है।  68.5 मिलियन परिवारों का समर्थन करते हुए महिलाओं के नेतृत्व वाले एसएचजीएस को संपार्श्विक-मुक्त ऋण देने की सीमा 1 मिलियन से बढ़ाकर 2 मिलियन कर दी गई है।

अरविन्द ने कहा है कि वहीं दूसरी तरफ अप्रैल से जून 2020 के दौरान 30 मिलियन वृद्ध विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को 1,000 / माह की सहायता की गई है। विभिन्न सुधारों और प्रमुख पहलों के साथ, सरकार कोविड -19 महामारी से प्रभावित सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। प्रवासियों को प्रति फंसे हुए प्रवासियों को मुफ्त में 800,000 मीट्रिक टन खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है।

27,000 मीट्रिक टन चना आवंटित

मई और जून 2020 के दौरान आवंटित प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया, इसके अलावा, लगभग 27,000 मीट्रिक टन चना आवंटित किया गया, भारत आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत जरूरतमंदों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

80 करोड़ लाभार्थियों को 5 किलो खाद्यान्न

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए  पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की 80 करोड़ लाभार्थियों को 5 किलो खाद्यान्न प्रति व्यक्ति प्रतिमाह निःशुल्क प्रदान किया गया है।

इसके अलावा, अप्रैल से नवंबर 2020 के दौरान प्रति परिवार प्रति माह 1 किलो दाल मुफ्त दिया, जिसमें 194 मिलियन परिवार शामिल हैं।

2020 और 2021 के दौरान 65 मिलियन मीट्रिक टन (MT) खाद्यान्न गरीब परिवारों को आवंटित किया गया है।डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से सरकारी योजनाओं में बिचौलियों को खत्म करने का काम किया है।

370 और 35A हटा कर अलगाववाद और हुर्रियत  का सफाया

इसके साथ ही राष्ट्रहित में मोदी के द्वारा अनेकों बड़े फैसले लिए जा रहे हैं जैसे कि जम्मू कश्मीर से 370 और 35A हटा कर अलगाववाद और हुर्रियत  का सफाया किया है। चाइनीज कम्पनियों को 5G टेस्टिंग से बाहर कर चीन का दबदबा खत्म किए। 200 से अधिक चाइनीज ऐप्स बैन कर चीन की जासूसी को भी बंद किया है।