8 साल की मोदी सरकार की पहली परीक्षा,सफल होना जरूरी

0

पटना : देश की मौजूदा हालात पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने भाजपा को जिम्मेदार बताया है। राजद नेता ने कहा है कि वर्तमान में देश के अंदर जो हालात बन रहे हैं उसको संभालने के लिए भाजपा नेतृत्व में धैर्य और परिपक्वता दिखाई नहीं देती है। राजद नेता ने यह एक ऐसा मामला है जिसे किसी बुलडोजर के सहारे नहीं निपटा सकता है।

राजद नेता ने कहा की देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार की 8 साल हो गए हैं और यह पहला मौका है जब इस सरकार की सही मायने में परीक्षा हो रही है। राजद नेता ने कहा कि भाजपा को इस परीक्षा में किसी भी तरह सफल होना जरूरी है। उन्हें देश को बताना होगा कि जैसा अभी तक चल रहा है वैसा आगे नहीं चलेगा। इस देश में सविंधान के तहत सभी धर्मों और नागरिकों को बराबरी का दर्जा दिया जाएगा।

swatva

शिवानंद तिवारी ने कहा कि वर्तमान में देश के अंदर जो हालत बन रहे हैं वो बेहद चिंताजनक हैं, ऐसे में इसकी जबाबदेही प्रधानमंत्री को लेनी चाहिए। इसके आगे राजद नेता ने कहा कि भाजपा के समर्थन से एक समुदाय के विरुद्ध नफरत फैलाया जा रहा था। ऐसा नहीं कि संपूर्ण हिंदू समाज लगा हुआ था। आज को भी हो रहा है हिंदुओं का उदार चेता बहुमत उसे नापसंद करता है। इसके लिए सरकार को सजग होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here