Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

मोबाइल चुरा रहे थे स्टेशन मास्टर साहब, यात्रियों ने की पिटाई

पटना/मुजफ्फरपुर : स्वंतत्रता सेनानी एक्सप्रेस में बीती रात एक यात्री का मोबाइल चुराते स्टेशन मास्टर को यात्रियों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उन्होंने उन्हें मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार स्टेशन मास्टर राकेश कुमार एसी बोगी में यात्रा कर रहे थे। उसी बोगी में एक यात्री कृष्ण नंदन झा ने अपना मोबाइल फोन चार्ज में लगा रखा था। इसी दौरान मौका पाकर स्टेशन मास्टर ने यात्री का मोबाइल चुराकर अपने बैग में रख लिया। अगल— बगल के यात्रियों को शक हुआ तो उन्होंने स्टेशन मास्टर का बैग सर्च किया और उनसे पूछताछ की तो वे बरगलाने लगे। इस पर यात्रियों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने उनकी जमकर पिटाई कर टीटीई को बुलाया जिसने कंट्रोल रूम को जानकारी दी। ट्रेन जब मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची तो उन्हें जीआरपी के हवाले कर दिया। रेल एसपी ने बताया कि यात्रियों ने चोरी के आरोप में स्टेशन मास्टर को जीआरपी को सौंपा है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।