दर्द से कराहते सांसद सिग्रीवाल ने BJP जांच टीम को सुनाई दास्तां
पटना : पुलिस लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दर्द के आलम में ही भाजपा की जांच टीम को पार्टी के विधानसभा मार्च पर पटना में हुए बर्बर लाठीचार्ज की पूरी दास्तां सुनाई। पटना आईजीआईएमएस में भर्ती सांसद सिग्रीवाल से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से गठित भाजपा की जांच टीम ने भेंट की और हालचाल पूछा। इस चार सदस्यीय जांच टीम में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, सांसद मनोज तिवारी, सांसद बीडी राम और सांसद सुनीता दुग्गल शामिल हैं।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने इस घटना के बाद पार्टी की जांच टीम यह पता लगाने के लिए पटना भेजी है कि आखिर वहां ऐसी क्या परिस्थिति हुईं, जो पार्टी कार्यकर्ताओं को बर्बरतापूर्ण तरीके से पुलिस द्वारा पीटा गया। पटना में सिग्रीवाल से मुलाकात के बाद टीम ने बाद में पार्टी कार्यालय जाकर वहां भाजपा के अन्य कई नेताओं-कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनकी बात सुनी।
इसके बाद भाजपा की यह जांच टीम राजधानी के डाकबंगला चौराहा भी गई जहां भाजपा के विधानसभा मार्च पर पुलिस ने दो दिन पहले जमकर बल प्रयोग और लाठीचार्ज किया था। इस लाठीचार्ज में बीजेपी के 40 से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए जबकि बीजेपी के एक नेता विजय सिंह की मौत हो गई थी।