एमएलसी सहनी हुए सख्त, कहा- योगी आदित्यनाथ को बिहार घुसने नहीं देंगे
पटना : उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी सियासी जनाधार को बढ़ाने की जुगत में लगे विकाशशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है।
यूपी के नेताओं को बिहार में घुसने से रोक सकते
मुकेश सहनी ने योगी आदित्यनाथ को चेतावनी देते हुए कहा है कि जिस तरह उन्होंने मुझे उत्तर प्रदेश में घुसने से रोका गया, उसी तरह वो भी वे भी यूपी के नेताओं को बिहार में घुसने से रोक सकते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार का छवि खराब करना नहीं चाहते हैं इसलिए ऐसा नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सबसे बड़ा दावा यह किया है कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनने जा रही है।
एक व्यक्ति से लॉ एंड आर्डर बिगड़ने का खतरा
इसके अलावा मुकेश सहनी ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ एक व्यक्ति से डर गये। उन्हें एक व्यक्ति से लॉ एंड आर्डर बिगड़ने का खतरा हो गया। योगी आदित्यनाथ कैसी सरकार चला रहे हैं तो उन्हें इतना डर लगता है। कैसी सरकार के मुखिया हैं वे।
मुकेश सहनी ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश के 18 मंडल में फूलन देवी की प्रतिमा लगाने गये थे। उससे समाज जितना एकजुट होता उससे ज्यादा एकजुट योगी आदित्यनाथ ने कर दिया। पूरे देश में फूलन देवी को मानने वाले लोग एकजुट हो गये हैं।
पिछडी जातियों का भी वोट जुड़ेगा
मुकेश सहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निषाद समाज की आबादी 16 प्रतिशत है। इसके आलावा हमारे साथ पिछडी जातियों का भी वोट जुड़ेगा। सहनी ने कहा कि योगी सरकार को लग रहा है कि ये वोट मुकेशृ सहनी को जा रहा है। इसलिए योगी जी को डर लगा.।मुकेश सहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले चुनाव में उनके कई विधायक जीतेंगे।