Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

MLC टुन्नाजी पांडेय का कुशवाहा पर हमला, कहा : नीतीश कुमार के रहमो करम पर एमएलसी 

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परिस्थितियों के मुख्यमंत्री और जेल भेजने की बात कहने वाले भाजपा एमएलसी टुन्नाजी पांडेय ने अब अपनी पार्टी रालोसपा का विलय कर जदयू में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा पर जोरदार हमला बोला है।

भाजपा एमएलसी टुन्नाजी पांडेय ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा सबसे बड़े लालची हैं और सत्ता के लिए वह किसी के भी साथ जा सकते हैं। पांडेय ने कहा कि कुशवाहा कभी मोदी जी के साथ तो कभी लालू जी के साथ और पिछले चुनाव में सत्ता के लालच में ओवैसी के साथ गए थे। इस बार नीतीश कुमार के रहमो करम पर एमएलसी बन गए और अब मुझ पर बयानबाजी कर रहे हैं।

पांडेय ने कहा कि मेरे खून में चापलूसी नहीं है और न ही कभी किसी पद का लालच रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुशवाहा पद के लिए चापलूसी करने में भी बाज नहीं आते हैं।

पांडेय ने ट्वीट करते हुए लिखा है आइए देखते हैं। उपेन्द्र कुशवाहा जी कभी मोदी जी के साथ फिर कभी लालू जी साथ और पिछले चुनाव में सत्ता के लालच में आप ओवैसी के साथ थे,फिर इस बार नीतीश कुमार के रहमो कर्मो पर एमएलसी बन गए तो मेरे ऊपर बोल रहे हैं..याद रखिए टुन्ना पांडेय पद का लालची नहीं है…चापलूसी आप कर सकते है मेरे खून में ये नहीं।

भाजपा अनुशासन समिति का नोटिस

मालूम हो कि भाजपा एमएलसी टुन्नाजी पांडेय को नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करने पर भाजपा अनुशासन समिति के तरफ से नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें उन्हें 10 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है।

जिसके बाद टुन्नाजी पांडेय ने कहा कि बीजेपी की अनुशासन समिति द्वारा नोटिस भेजे जाने की खबर उन्हें मीडिया से मिली है। नोटिस आयेगा तो जवाब देंगे। नीतीश कुमार के बारे में सच बोलना गुनाह नहीं है। रही बात पार्टी की तो बीजेपी जब चाहे पार्टी से निकाल दे। बीजेपी कोई मेरा खर्च नहीं चलाती है कि डर कर चुप बैठ जाऊं। बीजेपी जब चाहे तब पार्टी से निकाल दे। उन्होंने कहा कि वे किसी से डरने वाले नहीं हैं। जिसे जो बोलना है बोले।