CM के पिल्ले हैं MLC संजय सिंह, अपने घर में बांध के रखें

0

पटना : नए पुलिस बिल को लेकर बिहार विधान मंडल में सरकार और विपक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां एक और सरकार के तरफ से कहा जा रहा है कि नया पुलिस बिल लोगों का कष्ट बढ़ाने वाला नहीं बल्कि लोगों की रक्षा करने वाला है तो वहीं विपक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि इस बिल को पारित करवाने को लेकर जिस तरह से कल पुलिस विधायकों के साथ गुंडागर्दी कर रही थी पारित होने के बाद वह जनता के साथ भी कर सकती है। वहीं इस बीच अब राजद एमएलसी द्वारा एक शर्मनाक बयान दिया गया है।

राजद एमएलसी ने जदयू एमएलसी संजय सिंह का नाम लेते हुए कहा कि सीएम मेरे सामने अपने पिल्ले को भेजते हैं। वैसे पिल्ले को हम रात दिन चलाते रहते हैं। ऐसे लोग यहां नहीं चलेंगे, उन्हें अपने घर में बांध के रखिए।

swatva

साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं कि सभी विधायक उनकी सरकार का अंग हैं, तो हम उनके पूछना चाहते हैं कि जब पुलिस के लोग हमारे साथियों को पीट रहे थे तो उन्हें रोकने की कोशिश क्यों नहीं की।

इसके अलावा हमने चुड़ी नहीं पहनी है मुख्यमंत्री को यहां पर चूड़ी पहनाने आए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री क्या दिखाना चाहते हैं, अगर वह गुंडई करना चाहते हैं तो हम यहीं पर दिखा देते हैं गुंडई कैसे होती है।

राजद एमएलसी सुबोध सिंह ने कहा कि कल महिला विधायकों के साथ छेड़खानी की गई, उसके साड़ी खोला गया। यह कहां से लोकतंत्र का नियम है। उन्होंने कहा कल जिस तरह से विधायकों की पिटाई की गई वह आजादी के बाद सबसे शर्मनाक घटना है। आजादी के बाद पहली बार कोई सदन में पुलिस का घुसपैठ हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here