MLC परिणाम : मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह की एकतरफा जीत, कहीं नहीं दिखे राजद उम्मीदवार
पटना : स्थानीय प्राधिकार कोटे से बिहार विधान परिषद को लेकर आज मतगणना जारी है। इस चुनाव को लेकर सबसे पहला परिणाम मुजफ्फरपुर से आया है, जहां से जदयू के प्रत्याशी दिनेश सिंह ने राजद के उम्मीदवार को भारी अंतर से पराजित किया है। हालांकि, अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है। जदयू उम्मीदवार दिनेश सिंह 5171 वोट मिले, जबकि RJD के शम्भू सिंह को मात्र 767 वोट मिले हैं। इसी के साथ इस चुनाव में NDA का खाता खुल गया है।
जीत के बाद दिनेश सिंह ने कहा कि हम लोग पहले ही दिन से सबसे आगे थे। राजद का उम्मीदवार कहीं नहीं दिख रहा था। राजद के उम्मीदवार को जितने भी मत मिले हैं, वह गलती से मिला है। इसके साथ ही दिनेश सिंह ने कहा कि हम तीन बार भी इसी तरह से जीते थे और आज चौथी बार भी बड़ी जीत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में हम जनप्रतिनिधियों की सेवा में हमेशा समर्पित रहेंगे।
इसके अलावा पटना से राजद के कार्तिक मास्टर, नवादा से निर्दलीय अशोक यादव, गोपालगंज से भाजपा और आरा बक्सर से जदयू के राधाचरण सेठ आगे हैं।