MLC के चाचा की हत्या करने वाली नक्सली रचा रही थी ब्याह, पुलिस ने दबोचा
पटना : औरंगाबाद के देव में एमएलसी राजन सिंह के घर हमला कर उनके चाचा की हत्या करने वाली महिला नक्सली को पुलिस ने उस वक्त धर दबोचा जब वह गुपचुप अपना ब्याह रचाने पहुंची। पुलिस की कार्रवाई से शादी वाले घर में ब्याह के तय समय पर दूल्हा तो पहुंच गया, लेकिन दुल्हन गायब रही क्योंकि वह तो पुलिस लॉक—अप में पहुंचा दी गई। वाकया औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लंगुराही गांव का है।
दूल्हा तय समय पर पहुंचा, दुल्हन पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस को सूचना मिली थी कि देव में तांडव मचाने वाली तथा अन्य कई कांडों में वांछित महिला नक्सली पुष्पा कुमारी उर्फ गौरी कुमारी उर्फ सीता कुमारी अपना ब्याह रचाने गांव आने वाली है। बताया जाता है कि उसने डरा धमका कर दूल्हे को भी जबर्दस्ती ब्याह के लिए तैयार किया था। लेकिन इसीबीच पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा-205 टीम ने छाप मार उसे गिरफ्तार कर लिया।
देव में एमएलसी का फूंका था घर, वाहनों में आगजनी
जानकारी के अनुसार नक्सली पुष्पा कुमारी की बारात तय समय पर आई। लेकिन यहां तो दुल्हन ही पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गई थी। नतीजा बारात बगैर शादी लौट गई। औरंगाबाद एसपी ने बताया कि पुष्पा कुमारी उर्फ गौरी कुमारी पर कई थानों में मामले दर्ज हैं। उसपर सबसे बड़ा आरोप देव थाना क्षेत्र में सुद्दी बिगहा गांव में एमएलसी राजन सिंह के घर पर हमला करना है। यहां एमएलसी के चाचा की हत्या कर दी गई थी और एक भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया गया था। इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। पूछताछ में पता चला कि वह इंसास राइफल लेकर चलती थी और धड़ल्ले से इसका उपयोग करती थी।