MLC चुनाव : सम्राट ने कहा- कांग्रेस और माले दम नहीं,नहीं लड़ेगी चुनाव

0

पटना : बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और माले को लेकर जोरदार हमला बोला है। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और माले में अब दम नहीं रहा वो लोग पिछलगू बनकर रह गए हैं। माले तो पहले ही राजद के आगे सरेंडर हो गया है।

इसके आगे बिहार सरकार के पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि माले डरपोक पार्टी है जो बिहार के गरीबों का शोषण कर रहा है। वहीं, कांग्रेस और माले के अलग से एमएलसी प्रत्याशी उतारे जाने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि इन दोनों के पास इतनी ताकत नहीं की ये लोग विधान परिषद में अपना प्रत्याशी उतार सकें।

swatva

इधर, दूसरी तरफ विधान परिषद चुनाव को लेकर कई पैंतरे आज़माने के बाद अब कांग्रेस ने भी यह साफ़ कर दिया है कि पार्टी ये चुनाव नहीं लड़ेगी। हालांकि, इससे पहले कांग्रेस नेता प्रद्युम्न यादव ने नामांकन के लिए एनआर कटा लिया था और बगावत का झंडा बुलंद कर दिया था। लेकिन, बाद में विचार विमर्श के उपरांत उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

जानकारी हो कि, इससे पहले कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा था कि पार्टी अब उम्मीदवार नहीं उतारेगी। कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है। उन्होंने कहा था कि पार्टी आलाकमान ने इसपर निर्णय ले लिया है और उन्होंने कहा है कि हमारे पास उतनी संख्या नहीं है इसीलिए हम चुनाव नहीं लड़ सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here