MLC चुनाव में अवधेश ना. और राजद के बीच कड़ी फाइट, PK का कैंडिडेट जीता
पटना : विधान परिषद की पांच सीटों के लिए हुए चुनाव में चार सीटों के नतीजे आ गए हैं।केवल गया स्नातक सीट का नतीजा आना बाकी है। इस सीट के लिए अब भी मतों की गिनती चल रही है। जो चार परिणाम प्राप्त हुए हैं उनमें से दो पर महागठबंधन, और एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजयी रहा। लेकिन सबसे हैरान करने वाला नतीजा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का रहा जहां प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद जीत गए।
सारण स्नातक निर्वाचन सीट से महागठबंधन प्रत्याशी वीरेन्द्र नारायण यादव ने एनडीए के महाचंद्र प्रसाद सिंह को हरा दिया। गया स्नातक निर्वाचन सीट पर भाजपा के अवधेश नारायण सिंह और राजद के पुनीत सिंह के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। फिलहाल अवधेश ना. सिंह मामूली बढ़त के साथ 183 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं गया शिक्षक सीट से भाजपा के जीवन कुमार विजयी घोषित किये गए हैं। कोसी का नतीजा पहले ही आ चुका है जहां जदयू के संजीव सिंह विजयी हुए हैं।