मौत के सौदागरों के खिलाफ प्रमाण के साथ शिकायत करें विधायक – विजय सिन्हा

0
Vidhan Sabha speaker Vijay Kumar Sinha (file photo)

पटना : बिहार में जारी कोरोना संकट के बीच राज्य के तमाम अस्पतालों और दवा माफियों का मनमानी देखने को हर रोज मिल रहा है। अस्पताल और दवा कारोबारी सरकार की बातों को फिर से खारिज कर रहे हैं। वहीं इन सब के बीच अब विधानसभा अध्यक्ष सामने आये हैं। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सभी विधायकों से आह्वान किया है कि इस विपदा में मौत के सौदागरों के खिलाफ प्रमाण के साथ शिकायत करें।

उन्होंने कहा कि विधायक विधानसभा में शिकायत करेंगे तो जांच के बाद वैसे मौते के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वो खुद सरकार से अनुशंसा करेंगे। विजय सिन्हा ने कहा कि समय रहते मौत के सौदागरों की पहचान कर उन्हें कठोर दंड देना होगा। स्वास्थ्य व्यवस्था में आयी इस नैतिक गिरावट में शीघ्रता से सुधार के लिये प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कमर कस कर आगे आना चाहिए। इस पर एक दीर्घकालिक नीति बना कर अमल भी करना होगा ।

swatva

समाज की तरक्की के लिए सबका स्वस्थ और शिक्षित होना जरूरी

सिन्हा ने कहा कि समाज की तरक्की के लिए सबका स्वस्थ और शिक्षित होना जरूरी है। चिकित्सकों को धरती का भगवान भी माना जाता है। ऐसे मुश्किल समय में भी कुछ अस्पतालो प्रबंधन, चिकित्सकों, जीवन रक्षक दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी,जमाखोरी और मुनाफाखोरी करने वालों की सक्रियता से स्वास्थ्य क्षेत्र की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर सरकार को परेशानी में डाल दिया है। ऐसे लोग मानवता के कट्टर दुश्मन हैं तथा इनका कृत्य माफी के योग्य नहीं।

आगे आए जनप्रतिनिधि

उन्होंने कहा कि कुछ अस्पतालों द्वारा कोरोना मरीजों के ईलाज में बिना पारदर्शिता रखे आर्थिक भयादोहन करने, सरकार के दिशा निर्देशों का जानबूझकर पालन नहीं करने और यहां तक कि मरीजों की मौत के बाद परिजनों से पैसा वसूल कर ही शवों को सौंपने की शिकायतें मिल रही है। यह बिल्कुल शर्मनाक स्थिति है। इससे कहीं न कहीं सरकार और प्रशासन को भी बड़ी चुनौती मिल रही है। इसको लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगा और इसके पीछे लगे लोगों को बेनकाब करना होगा।

कोरोना आम और खास में फर्क नहीं करता

विजय सिन्हा ने कहा कि निजी और सरकारी अस्पतालों में अच्छा काम करने वाले और लापरवाही बरतने वाले कार्मियों की समीक्षा जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जाने की जरूरत है ।उन्होंने कहा कि कोरोना आम और खास में फर्क नहीं करता, ऐसे में आम जनता को होने वाली परेशानियों का सामना खास को भी करना पड़ रहा है । इसलिए समय रहते हमें इस तरह के मौत के सौदागरों की पहचान कर उन्हें कठोरतम दंड देना होगा । सेवा के बदले मेवा पाने की इच्छा रखने वालों को सम्मान नहीं दंड का भागी बनाना होगा ।

विजय सिन्हा ने कहा कि मौत के ऐसे सौदागरों के खिलाफ पूरे साक्ष्य और प्रमाणिकता के आधार पर विधायकों के विधानसभा में शिकायत करने पर जांचो के बाद दोषी पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा राज्य सरकार से की जायेगी ।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here