MLA से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले मुजफ्फरपुर में दबोचे गए
मुजफ्फरपुर/रांची : झारखंड में धनबाद जिलांतर्गत बाघमारा विस क्षेत्र के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मुजफ्फरपुर से दो अपराधियों को दबोचा है। भाजपा विधायक से अपराधियों ने मोबाइल पर कॉल कर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इसकी उन्होंने बाघमारा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
शेखपुरा में वार्ड पार्षद का अपहरण, घर के बाहर से स्कॉर्पियो में ले भागे
झारखंड में बाघमारा से विधायक हैं ढुल्लू महतो
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह झारखंड और मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में मनियारी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों लोगों के नाम मो. इरशाद और पंकज केसरी बताये जाते हैं। इन दोनों को कॉल लोकेशन के आधार पर मुजफ्फरपुर जिले से दबोचा गया।
अंधराठढ़ी में खेत से मिला महिला का शव, प्रेम संबंध में हत्या
मुजफ्फरपुर में पुलिस ने कॉल लोकेशन से पकड़ा
बता दें कि झारखंड के बाघमारा विस सीट से ढुल्लू महतो भाजपा विधायक हैं। उनसे कल मंगलवार को फोन पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी गई थी।
Comments are closed.