Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

विधायक ने बिना अनुमति सदर अस्पताल परिसर में खुलवाया कैंटिन, सीएस ने किया बंद

छपरा : सारण सदर अस्पताल परिसर में अवैध रूप से स्थानीय विधायक द्वारा खोले गए होटल को एक सप्ताह के अंदर बंद कर दिए जाने की बात सामने आई है। बताते चलें कि रोगी कल्याण समिति की बैठक में इस मुद्दे पर सर्वसम्मति से अवैध तरीके से खोले गए होटल को बंद करने का फैसला लिया गया। बताते चलें कि बैठक में सिविल सर्जन द्वारा होटल को बंद कर यहां फिर होटल चालू करने के लिए टेंडर निकालने का भी निर्णय लिया गया। जबकि सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी पर भी निर्णय लिया गया। अस्पताल परिसर में भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने, साफ—सफाई तथा सड़क और नाली निर्माण का भी निर्णय लिया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। वहीं इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉक्टर शंभू नाथ सिंह, जिला पार्षद विजय प्रताप सिंह, चुन्नू, सैफुद्दीन खान, डॉ विजया रानी सिंह आदि सदस्यों ने भाग लिया।