विधायक नंदकिशोर ने किया ‘ढका हुआ सौंदर्य’ का लोकार्पण

0

पटना सिटी : बीते दिन पटना सिटी के होली विज़न इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में शुभ शगुन उत्सव हॉल गुरहट्टा में सम्मान समारोह सह निः शुल्क मेगा हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटना पटना सिटी के विधायक नंदकिशोर यादव ने किया। इस दौरान विधायक जी ने नीरजा कृष्णा द्वारा रचित लघु कथा ‘ढका हुआ सौंदर्य’ का भी लोकार्पण किया।

swatva

इस मौके पर महापौर पटना नगर निगम श्रीमती सीता साहू, उप महापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, रूप नारायण मेहता, डॉ शाह अद्वेत कृष्णा के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस दौरान महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद तरुणा रॉय, (वार्ड 65) नीलम कुमारी,(वार्ड :59) शोभा देवी (वार्ड 61), गायत्री गुप्ता (वार्ड : 57) किरण मेहता (वार्ड 53) को शॉल मोमेंटो, और पुष्प गुच्छा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

निःशुल्क मेगा जांच शिविर मेदांता पटना, एएसजीआई हॉस्पिटल पटना, ब्लू मेडिकल्स पटना के कुशल एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा संचालित हुआ जिसमें निः शुल्क आई चेकअप, ब्लड शुगर, ईसीजी, सीबीसी आदि का जाँच हुआ! इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श भी दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक निकेतन अनिरुद्ध सुरेश चौधरी, श्रवण कुमार, दानिश खान ने बताया कि ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम हमेशा संचालित होते रहे हैं। कार्यक्रम में अहर्निश सेवा महे की भावना से कार्यरत मीडिया कर्मियों, श्री प्रभात वर्मा, शम्भू राज, शम्मी रस्तोगी, जुलकर नैन, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, गोविन्द कुमार अरुण कुमार, उर्दू से आलम साहेब को सम्मानित किया गया।

मंच संचालन होली विज़न ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के निदेशक संतोष कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन चतुर्वेदी ने की। कार्यक्रम में शिफत सबा, राहुल कुमार विजय कुमार, मंटू राज रॉक्सन का योगदान सराहनीय था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here