मिज़ोरम की छात्राओं ने पटना में लिट्टी-चोखा का लुत्फ उठाया, बिहारी संस्कृति से हुआ परिचय
पटना : एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत मिजोरम के छात्रों और शिक्षकों की बिहार यात्रा के तीसरे दिन स्थानीय व्यंजनों में भाग लेने और संस्कृतियों के आदान-प्रदान के उद्देश्य से टीम को गाँव के दौरे पर ले जाया गया।
मिजोरम की टीम के सदस्य स्थानीय खाना पकाने की प्रक्रिया में शामिल थे और उन्हें लोकप्रिय बिहारी व्यंजन जैसे लिट्टी चोखा, सत्तू ड्रिंक, बक्का, रायता और स्थानीय सब्जी करी का स्वाद भी कराया गया। वे गांव में घूमे और स्थानीय लोगों से बातचीत की। यात्रा का आयोजन पटना वुमेंस कॉलेज के प्रबंधन और संकाय सदस्यों द्वारा किया गया था।