Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured दरभंगा पटना बिहार अपडेट

मिथिलावासियों व प्रवासियों को एकजुट करने की कवायद

पटना : चेतना समिति के तत्वाधान में 9 एवं 10 मार्च को पटना के विद्यापति भवन में अंतर्राष्ट्रीय मैथिल संस्था का दो दिवसीय सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है।​ इस सम्मेलन में मिथिला के “यंगेस्ट लिविंग लेजेंड” डॉ बीरबल झा मिथिला लोक फाउंडेशन के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे। जानकारी हो कि डॉ बीरबल झा के नेतृत्व में “पाग बचाओ अभियान” चलाया गया था, जिसमें करोड़ों मिथिलावासियों एवं प्रवासियों ने भाग लिया था।

इसका प्रभाव यह हुआ कि मिथिला के इस संस्कृतिक अभियान को मान्यता देते हुए भारत सरकार ने 2017 में यहां की मिट्टी के सांस्कृतिक प्रतीक ‘पाग’ पर डाक टिकट जारी किया। मिथिला के इतिहास में डॉ बीरबल झा की यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। दर्जनों पुस्तकों के लेखक डॉ झा का कहना है कि मिथिलावासी एवं मैथिल प्रवासियों को एकजुट करना वक्त का तकाजा है। मिथिला एक उर्वर भूमि है जिसे परखने की जरुरत है।