Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार में ‘चमत्कार’, 3 महीने में दो बार प्रेग्नेंट हुई महिला, यह है मुख्य वजह

पटना : बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने आशा की मिलीभगत से नौ महीने के बदले मात्र तीन महीने 12 दिन के अंतराल पर दो बार बच्चे को जन्म दिया है।दोनों बार उस महिला ने लड़के को ही जन्म दिया।

जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय महिला उजियारपुर प्रखंड के हरपुर रेबाड़ी गांव की निवासी है। उसी गांव की आशा रीता देवी की मदद से वह पहली बार 24 जुलाई को उजियारपुर पीएचसी में भर्ती हुई। उसी दिन महिला ने एक लड़के को जन्म भी दिया। इसके बाद फिर से उसी महिला को तीन तीन नवंबर को उजियारपुर पीएचसी में प्रसव के लिए भर्ती करने का रिकॉर्ड है और उस दिन भी महिला ने एक लड़के को जन्म दिया।

दरअसल, उजियारपुर पीएचसी में नवंबर में हुए संस्थागत प्रसव के बाद जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों को दी जाने वाली राशी को लेने जब यह महिला पहुंची तो इस बात की भनक लगी की उक्त महिला का प्रसव 24 जुलाई को भी कराया गया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने 31 जुलाई को जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान करा दिया है। जिसके बाद, अस्पताल के लेखापाल रितेश कुमार चौधरी ने तत्काल इसकी सूचना पीएचसी प्रभारी, अस्पताल प्रबंधक, डीएएम एवं डीपीएम को दी। साथ ही उसका भुगतान रोक दिया गया।

वहीं, सिविल सर्जन डा. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि उजियारपुर पीएचसी में तीन महीने के अंतराल पर प्रसव कराए जाने का मामला सामने आया है। इसमें जांच टीम गठित की गयी है। जांच टीम की रिपोर्ट पर दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। भुगतान के लिए फर्जीवाड़ा प्रतीत हो रहा है।