Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना पूर्णिया बिहार अपडेट

मंत्री के साले की अकूत कमाई, ED-IT छापे से खुली कलई

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और उनकी सरकार में मंत्री विजय चौधरी के साले कारू सिंह के ठिकानों पर ईडी और आयकर विभाग की टीम ने आज शनिवार को तीसरे दिन भी छापेमारी की। छापेमारी में करोड़ों की कैश बरामद हुआ और यह अहम खुलासा भी हुआ कि मंत्री के साले ने फर्जी खर्च दिखाकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। अब तक एक करोड़ से ज्यादा की नगदी और 50 लाख से अधिक के स्वर्णाभूषण जब्त किये गए हैं।

पूर्णिया में जेसीबी शोरूम पर छापा

अजय सिंह उर्फ कारू सिंह बेगूसराय के बड़े आदमी हैं और इनके कई शहरों में कई तरह के कारोबार हैं। कारू सिंह का बिहार के कई शहरों और नोएडा में रियल स्टेट का काफी बड़ा धंधा है। इनके पूर्णिया स्थित जेसीबी के शोरूम पर आज शनिवार को ईडी और आईटी की टीम ने छपेमारी की और वहां से कई दस्तावेज बरामद किये। कारू सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के भी संबंधी हैं