Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

ज्ञानू के आरोप पर मंत्री का पलटवार, कहा- विधायक पर हो कार्रवाई

पटना : भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपना कर मोर्चा खोल दिया है। उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व के कोई काबिल इंसान नहीं है। बिहार भाजपा नेतृत्व विहीन हो गई है। वहीं, अब इसको लेकर भाजपा कोटे से बिहार सरकार में मंत्री रामप्रीत पासवान ने विधायक पर कार्रवाई की मांग कर दी है। मंत्री ने कहा है कि पार्टी जल्द से जल्द विधायक पर कार्रवाई करे।

बिहार सरकार में मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि उनकी अपनी सोच हो सकती है कि पार्टी में काम नहीं हो रहा है, जबकि हकीकत ऐसा नहीं है। उन्होंने जो बात कही है वह सच हो कोई जरूरी नहीं। अगर वह सच बोल रहे हैं तो साबित करें। कोई पार्टी नेतृत्वहीन होकर नहीं चल सकती है।

मंत्री ने कहा कि विधायक जी हमेशा उलूल जुलुल बात बोलते रहते हैं, उनके बातों को कोई प्रमाण नहीं होता है, इसलिए उनको इस बात का ध्यान रखना चहिए कि वो जो बोल रहे हैं उस बात को कोई प्रमाण हो। उन्होंने कहा कि विधायक जी द्वारा बार बार पार्टी के समर्थकों को भड़काने की कोशिश की जा रही है, इसलिए पार्टी को उनके ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए।

पार्टी दिन-प्रतिदिन कमजोर हो रही

बता दें कि, बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा था कि बिहार भाजपा में नेतृत्व की कमी है। यही कारण है कि पार्टी दिन-प्रतिदिन कमजोर हो रही है। अगर पार्टी को मजबूत करना है तो नेतृत्व परिवर्तन को लेकर जल्द कुछ सोचना चाहिए। यहां सब चीज में बदलाव की जरुरत है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज अपरकास्ट में भी नाराजगी है। यही कारण है कि भाजपा की किरकिरी हो रही है। यह स्थिति बनी रहे तो हमें डर है कि 2024 के चुनाव में इसका प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि एनडीए अभी केवल एक ही नेता हैं नीतीश कुमार।